पावर हाउस 33/11 पर स्थापना दिवस के रूप में भगवान शिव का हुआ शिवार्चन भंडारा हुआ आयोजित
लाइन मेन की सेवा निवृति पर हुई विदाई
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के विद्युत सब स्टेशन 33/11 पर आज स्थापना दिवस पर परिसर में बने भगवान शिव का शिवार्चन एवं विधिवत हवन पूजन किया गया वही आयोजन के बाद कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया बताते चले कि पावर हाउस पर प्रतिवर्ष उत्साह के साथ स्थापना दिवस को मनाया जाता है वहीं आज हुए इस आयोजन में लाइन मेन सुशील कुमार को सेवा निवृति पर उपहार भेंटकर बिदा किया गया इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी हिमांशू यादव,जेई मोमराज सिंह राजपूत, टीजीटू बृजेंद्र कुमार, कुंवर सिंह, अंकित सविता, शंकर सिंह, संजीव खान, बलजीत, योगेंद्र सिंह, आदि विद्युत कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।