झांसी में शराबी चालक ने ले ली युवक की जान: पिकअप से बाइक सवारों को रौंदा, फिर ट्रक से भिड़ंत
झाँसी। मोंठ कोतवाली क्षेत्र में झाँसी-कानपुर हाईवे पर रविवार को शराब के नशे में धुत एक पिकअप चालक ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार पिकअप ने पहले एक विद्युत कर्मचारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, और फिर कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अमरौख निवासी विद्युत कर्मचारी आशीष अपने साथी पुनूलाल के साथ मोंठ से पूँछ की ओर विद्युत लाइन की मरम्मत के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों भुजोंद गाँव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक करीब 10 फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरे।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को मोंठ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पुनूलाल और आशीष की हालत गंभीर होने के कारण उसे झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। झांसी में पुनूलाल पुत्र रामकिशुन की मौत हो गई।
इस हादसे के बाद भी पिकअप चालक नहीं रुका। कुछ ही दूरी पर जाकर उसने भुजोंद गांव के पास एक कंटेनर ट्रक में भी टक्कर मार दी, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप चालक नशे में था और बेहद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।