• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** गर्मी के दृष्टिगत जनपद में पेयजल आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश, जिलाधिकारी ने की समीक्षा

ByNeeraj sahu

Apr 16, 2025

** विद्युत विभाग संवेदनशील होकर कार्य करे :- जिलाधिकारी

** झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-1 एवं-2 (अमृत योजना) अंतर्गत लंबित विद्युत संयोजन तत्काल चालू करना सुनिश्चित करें

** पेयजल आपूर्ति होने वाले क्षेत्र का करें निरीक्षण, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल करें लाइन दुरुस्त

** नगर में पेयजलापूर्ति सौ फीसदी सुनिश्चित करें, जहाँ समस्या है उसकी जानकारी मोहल्ला वार देना सुनिश्चित करें

** जल संस्थान एवं जल निगम को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के दिए निर्देश
———————–

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज जनपद में पेयजल आपूर्ति संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए भीषण गर्मी के दृष्टिगत जन सामान्य को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से किए जाने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे क्षेत्र जहाँ विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल की समस्या है तत्काल टीम मौके का निरीक्षण करते हुए सूचना उपलब्ध कराए ताकि क्षेत्र में कोई भी पेयजल समस्या से प्रभावित ना रहे।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अमृत योजना अंतर्गत झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेज़-1 और फेज़-2 की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग की शिथिल कार्य प्रणाली पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने योजना अंतर्गत सिमरधा जोन-18, तालपुरा जोन-5ए, खाती बाबा जोन-12ए, हंसारी जोन-17, दरीगरान ज़ोन-2ए और दरीगरान जोन-2बी में विद्युत न होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की, उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की सभी जोन में जो विद्युत आपूर्ति हेतु जो समस्या है उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए ताकि क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा सके।
जिलाधिकारी ने गुरसंराय-गरौठा संयुक्त नगर पेयजल योजना पर विद्युत संयोजन के संबंध में बिंदुबार समीक्षा करते हुए गुरसंराय में रामनगर रोड पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीडब्ल्यूआर-2 मु0 नारायणपुरा रामनगर रोड गुरसंराय, जुझारपुरा में एरच डैम के पास इंटेकवेल एंव मोहल्ला गायत्री नगर गरौठा मे पेयजल आपूर्ति जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित जोन में सेपरेट फीडर हेतु रिवाइज एस्टीमेट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि स्वतंत्र फीडर के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना हो इसे संवेदनशील होकर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बराठा, तालपुरा,बरुआसागर और करारी मे पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को स्पॉट इन्पेक्शन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने डढ़ियापुरा, लहरगिर्द-1, 2, तालपुरा-2, बिजौली, बाहर ओरछा गेट सहित नगर के विभिन्न क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में पाईप से पेयजल आपूर्ति में समस्या है तो एसे मोहल्लों को आइडेंटिफाइ करते हुए टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पेयजलापूर्ति सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पंपिंग स्टेशन चलाने की टाइमिंग विद्युत विभाग से शेयर करें ताकि पंप चलाने के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारु रहे।
इस मौके पर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, सहायक अभियंता जल संस्थान प्रदीप सिंह जादौन, अधीक्षण अभियंता विद्युत ग्रामीण, अधीक्षण अभियंता नगरीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed