• Sat. Apr 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुन्देली साहित्य, संस्कृति एवं कला पीठ पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म प्र द्वारा मक्खन सम्मानित 

ByNeeraj sahu

Apr 16, 2025
झांसी \ हिंदी साहित्य भारती अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के झांसी जिला के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी मक्खन को बुंदेली साहित्य संस्कृति एवं कला पीठ पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश द्वारा साहित्य मनीषी कीर्तिशेष बाबू पंडित जी हरगोविंद त्रिपाठी पुष्प को समर्पित फागोत्सव 2025  परिचर्चा एवं कवि सम्मेलन सम्मान समारोह में साहित्य मनीषी पंडित श्री गौरी शंकर द्विवेदी शंकर स्मृति सम्मान पत्र शाल श्री फल प्रदान कर डॉ राजेश तिवारी मक्खन को सम्मानित किया गया ।  गिरिराज विन्ध्य की हरी भरी उपपत्तिकाओं, उपवन एवं कल कल छल छल करती हुई यमुना चंबल तमस और नर्मदा आदि सरिताओं से परिवेष्ठित वीर प्रसूता रत्नगर्भा पावन बुंदेली माटी के यशस्वी लाल तपपूत आपने बुंदेली एवं में हिंदी भाषा के विकास में अपना जो साहित्यिक अवदान दिया वह स्तुत्य एवं अभिनंदनीय है यह महाकवि उमाशंकर खरे उमेश ने जो इसके संयोजक थे यह कहते हुए फागोत्सव 2025 की इस वसंती बेला पर साहित्य मनीषी पंडित श्री गौरीशंकर द्विवेदी शंकर स्मृति सम्मान से मक्खन को विभूषित किया और उनके यशस्वी जीवन की मंगल कामना की । इस अवसर पर डॉक्टर नीति शास्त्री ,प्रताप नारायण दुबे ,डा पी के अग्रवाल, डॉक्टर ब्रजलता  मिश्रा डॉक्टर विजय प्रकाश सैनी, श्री राम बिहारी सोनी तुक्कड़, संजय राष्ट्रवादी आदि साहित्य मनीषियों ने डॉ राजेश तिवारी मक्खन को बधाई एवं मंगल कामना प्रदान की और इस सम्मान के लिए अपनी प्रसन्नता जाहिर की । यह सम्मान बुंदेलखंड की बहुत बड़ी विभूति के नाम से है । अखिल भारतीय साहित्य परिषद , तुलसी साहित्य अकादमी, हिंदी साहित्य भारती, नवोदय साहित्यकार परिषद के सदस्य पदाधिकारी गणों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
Jhansidarshan.in