———————————–
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रक्षा सम्पदा अधिकारी द्वारा जिला गाँधी स्मारक समिति को लीज पर आवंटित रक्षा भूमि के सम्बन्ध में सक्षम अधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित किया करें।
बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार “गाँधी स्मारक समिति” के पंजीकरण का नवीनीकरण दिनांक 30.01.2025 को करा लिया गया है। संयुक्त सचिव पद पर मनोनयन साथ ही उक्त समिति के संबंध में आगामी माह में बैठक आयोजित कराये जाने हेतु सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति भी प्रदान की गई।
बैठक में समिति उपाध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सदस्य हरगोविन्द कुशवाहा, रामप्रकाश अग्रवाल, अनिल झा उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत रेणु वर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पी0के0 जैन, अपर अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित नगर नियोजक, जे0डी0ए0 जितेंद्र सिंह सहरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——————