• Mon. Apr 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुनर्निर्माण के बाद आज पंजाब नेशनल बैंक शाखा पूंछ का हुआ शुभारंभ*

ByNeeraj sahu

Apr 4, 2025

पुनर्निर्माण के बाद आज पंजाब नेशनल बैंक शाखा पूंछ का हुआ शुभारंभ

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य समापन के बाद आज मंडल अध्यक्ष राजीव बंसल के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ के साथ बैंक भवन में लगी लेख पट्टिका को खोल कर लोकार्पण किया गया बताते चले कि कस्बे में करीब चालीस वर्ष पूर्व पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण शाखा को कस्बे के स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह परिहार के मकान में स्थापित किया गया था वहीं चालीस वर्षों में करीब चालीस गांव के लोगों को बैंक सम्बन्धी सभी कार्यों को निष्पादित किया गया वही आज मुख्य अतिथि के द्वारा उपस्थित उपभोक्ताओं को बैंक से मिलने वाले ब्याज संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के द्वारा सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि रुपयों को जमा करने या बैंक से निकाल कर घर ले जाते समय पूरी सतर्कता का ध्यान रखें साथ ही अपने आस पास के लोगों पर पूरी नजर रखे वही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति जो कि काफी देर से बैंक में खड़ा हो या आस पास घूम रहा हो पर पूरी नजर रखे साथ ही पुलिस को उसकी सूचना दे कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अवधेश यादव के द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही कार्यक्रम के दौरान पुराने खाता धारक बुद्धसिंह यादव को साल प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही शाखा के प्रमुख खाते धारकों में चेतराम तिवारी, दिनेश परिहार, हेमन्त यादव, अजयपाल यादव, सुरेश यादव, रवि कनकने, दीपक मलैया, रामराजा राजपूत, अजय शुक्ला, रिंकू तिवारी, नरेंद्र सविता नीरज लखेरा पप्पू कंदेले, अच्छन परिहार, निरपत मबूसा, अतर प्रधान सिकंदरा, उदय यादव, मनीष कदेले, आदि को सम्मानित किया गया, इस दौरान राकेश परिहार, महेश परिहार, शीलू गुप्ता, सुनील राजपूत, मिथलेश गुप्ता, राघवेंद्र यादव, नितिन सहित बैंक अधिकारी निहारिका गुप्ता, राही गोस्वामी, देवेन्द्र गौतम, मानवेन्द्र चौहान, संजीव कुमार, अनिमेष, अभिषेक, सहित रामप्रकाश, गयाप्रसाद नन्ना, राजू, निर्बल, नीता आदि मौजूद रही।

रिपोर्टर दया शंकर साहू

Jhansidarshan.in