समथर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में हवन . नये सत्र का हुआ शुभारंभ
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर में नए सत्र का शुभारंभ हनुमान जी महाराज माँ सरस्वती के समक्ष सुंदरकांड हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुआ इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी व वरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार खरे ने विद्यालय के विकास एवं सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली भैया बहनों में उत्साह बना रहा विद्यालय की प्रधानाचार्य हवन में मुख्य यजमान के रूप में रहे हवन पूजन के पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार खरे के नेतृत्व में विधिवत रूप से सुंदरकांड का पाठ समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने किया विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी ने बताया कि कल से समस्त कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित होगी अतः सभी छात्र विद्यालय में समय से उपस्थित रहे इस अवसर पर मुन्ना लाल शर्मा भगवत कुशवाहा सत्येंद्र सिंह चौहान रमाकांत बादल प्रभाकांत मिश्रा अजय राठौर अरुण कुमार खरे बहन मानसी साहनी जयप्रकाश सोनकर राजेंद्र कुमार राजपूत रवि लोकमान सुभाष दुबे एवं रंज्जन झाँ अर्जुन पाचाल आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।।