• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का शुभारम्भ।।*

ByNeeraj sahu

Apr 1, 2025

वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का शुभारम्भ।।

नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में नवीन सत्र का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन के साथ किया गया। हवन पूजन के पूर्व विद्यालय में संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में विधिवत रुप से सुन्दर काण्ड का पाठ समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ ने किया। तथा सभी ने यज्ञ में आहुतियाॅ डाली। यज्ञ मे यजमान की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीरामप्रकाश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रही। तथा पुरोहिती कर्म पं0 श्री सुरेशचन्द्र द्विवेदी ने कराया तथा सहयोग विद्यालय के आचार्य श्रीरामप्रकाश अवस्थी ने किया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने बताया कि कल दिनांक 02.04.2025 से समस्त कक्षायें विधिवत रुप से संचालित होगी। अतः सभी छात्र विद्यालय मे ससमय उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख श्री अरुण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ, शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।

 

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in