सक्रिय राजनीति की पाठशाला थे सुजान सिंह बुन्देला : प्रदीप जैन
ललितपुर में प्रतिमा स्थापित कराने का लिया संकल्प
झांसी:आज कुंज वाटिका विवाह घर में कांग्रेस अनु. जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू के संयोजन में पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला की द्वितीय पुण्यतिथि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हबीबुर्रहमान चंदा भाई की अध्यक्षता में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम बुंदेला जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदोपरांत सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदीप जैन आदित्य ने कहाकि उन्होनें पंचायत से देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद तक पहुंचने वाले बड़े दाऊ ने कई दशकों तक बुंदेलखण्ड की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। वे सक्रिय राजनीति की पाठशाला थे।उन्होनें कहाकि अगले वर्ष तक ललितपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जायेगी।
नि. प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहाकि एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में बुन्देला जी ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग ही जगह बनाई थी। उन्होनें ललितपुर को एक नई पहचान दी।
पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहाकि बुन्देला जी राजनीति में हमेशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते थे।उनका विराट व्यक्तित्व हम सबके लिये अनुकरणीय है।
इस मौके पर अमीर चंद आर्य, अनिल रिछारिया, उमा चरण वर्मा,पवन राज, वसीम उद्दीन,प्रशांत वर्मा, मानवेंद्र सिंह , पुष्पेद्र सिंह, गौरव त्रिपाठी, अनंत सिंघल,सुरेश झां , विजय यादव आदि ने विचार व्यक्त किये।
अंत में पप्पू राजा ने सभी का आभार जताया।