• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बैलट पेपर से मतदान करेगा बुंदेलखंड का निर्माण

ByNeeraj sahu

Jan 2, 2025

बैलट पेपर से मतदान करेगा बुंदेलखंड का निर्माण।

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में रामराजा सरकार से आदेश से ओरछा के बाजार में 7 जनवरी को राज्य निर्माण के लिए होने वाले जनमत संग्रह में सहयोग के लिए पर्चे बाटे। पर्चे बाटे जाते समय कहा गया कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के प्रति जो जनप्रतिनिधि कभी यह कह कर बुंदेलियो को गुमराह करने का प्रयास करते की मध्य प्रदेश के लोग राज्य निर्माण के लिए तैयार नहीं है तो कभी कह देते है उत्तर प्रदेश के लोग आगे नहीं आ रहे है। कभी कहते है कि नक्शा पूर्ण नहीं है तो कभी कहते है की अधिकांश लोगो को पता ही नही है की राज्य निर्माण के क्या लाभ है।
इस समस्या का हल तलाश लिया गया हैं, जिसके अन्तर्गत अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट से वोटिंग करवाकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा। बैलट के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है।
बुंदेलखंड राज्य बन जाने पर विधान सभा की सीट्स तीन गुना बढ़ जाएगी इसी कारण जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिए आगे नहीं आ रहे है, क्योंकि इन्हें डर सताता है की बड़ी संख्या में नए लोग सांसद, विधायक जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान बनने लगे जिससे इनका वर्चव्स कही समाप्त न हो जाये।
आप यह बात भलीभांति जानते है की बुंदेलखंड राज्य बन जाने के बाद विकास की गंगा बह निकलेगी, रोजगार के इतने साधन निर्मित होगे की शायद ही कोई बुंदेली बेरोगर रहेगा। बुंदेलखंड में अकूत खनिज संपदा है पर विकास कही और होता है, 12 नदियों का पानी मिलता है और 60 बांध बने है फिर भी हम प्यासे है और किसान वर्षा पर निर्भर रहता है, ऐतिहासिक, धार्मिक और रमणीक पर्यटन स्थलों की भरमार है पर सब अविकसित है, जरूरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन होता है पर हमें उसका फायदा नहीं मिलता है। चिकित्सा, शिक्षा, कृषि मैं भी बुंदेलखंड बहुत पिछड़ा।
इन सारी समस्याओं का एक इलाज है वो है बुंदेलखंड राज्य जहां मुख्यमंत्री से लेकर संतरी तक एवं उप जिला अधिकारी तक बुंदेलखंड का होगा जो सिर्फ यहीं के बारे में सोचेगा।
बुंदेलखंड का मुख्यमंत्री सुबह पहले रामराजा सरकार से आज्ञा लेकर अपने काम की शुरुवात करे इसीलिए ओरछा धाम को राजधानी बनवाए जानें की मांग कर रहे हैं।
आपकी मर्जी जानने के लिए रामराजा सरकार से आज्ञा लेकर दिनांक 7 जनवरी को ओरछा में बैलट पेपर से मतदान करवाकर जनमत संग्रह किया जायेगा, जिसमे आपका मत सरकार को निर्णय लेने को बाध्य करेगा।
दिनांक 7 जनवरी 2025 को रामराजा सरकार के मन्दिर के पीछे की ओर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया जायेगा जिसमे आपकी भागीदारी आवश्यक है।
आपका वोट करेगा बुंदेलखंड का निर्माण।
पर्चे बांटने वालों में जगदीश तिवारी, रघुराज शर्मा, हनीफ खान, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, बृजेंद्र खड़ा बिरजू, रणवीर राजावत, अनूप खरे, सिंटू मिश्रा, केहर यादव, विवेक दुबे आदि शामिल रहे।

Jhansidarshan.in