आज दिनांक 31.12.2024 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी ने दिनांक 1 जनवरी 2025 से लागू हो रही नई परिचालन समय सारणी की पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के लिए नई समय सारणी पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जोशी ने कहा कि रेल परिचालन में इस समय सारणी का बहुत महत्व होता है। यह समय सारणी हमारी समयपालनता और संरक्षित परिचालन का आधार होती है।
उन्होंने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को इस समय सारणी को बनाने और समय से जारी करने के लिए बधाई दी और कहा कि महाकुंभ के विशेष गाड़ियों और अन्य व्यस्तताओं बीच इस समय सारणी पुस्तिका को बनाना एक कठिन कार्य था जिसको हमारी टीम ने बहुत अच्छे से पूरा किया।
ज्ञात हो कि वर्तमान टाइम टेबल 1 अक्टूबर 2023 से लागू हुआ था। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अयोध्या कैंट में प्री-एनआई/एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही निम्न गाड़ियों का ठहराव प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निम्न समय पर होगा, जिसका विवरण निम्नवत है
क्रं. सं. गाड़ी सं. से-तक परिवर्तित मार्ग अस्थायी ठहराव का समय (प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 11055 लोकमान्य तिलक ट. -गोरखपुर मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -मिर्जापुर -वीएचके-वाराणसी -जाफराबाद 08:00-08:05 30.12.24, 01.01.25, 03.01.25
2 11056 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक ट. जाफराबाद -वाराणसी -वीएचके-मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर 16:45-16:50 31.12.24 to 03.01.25
3 11059 लोकमान्य तिलक ट. -छपरा मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -मिर्जापुर -वीएचके-वाराणसी -जाफराबाद 08:00-08:05 31.12.24, 02.01.25
4 11060 छपरा – लोकमान्य तिलक ट. जाफराबाद -वाराणसी -वीएचके-मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर 16:45-16:50 02.01.25, 04.01.25
5 15182 लोकमान्य तिलक ट. -मऊ मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -मिर्जापुर -वीएचके-वाराणसी -जाफराबाद 08:30-08:35 30.12.2024
6 22103 लोकमान्य तिलक ट. -अयोध्या केंट मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -मिर्जापुर -वीएचके-वाराणसी -जाफराबाद -जौनपुर सिटी -सुल्तानपुर 11:05-11:10 30.12.2024
7 18205 दुर्ग – नौतनवा मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी -वीएचके-वाराणसी -जौनपुर -औंरिहार -गोरखपुर 10:30-10:35 02.01.25
8 18206 नौतनवा – दुर्ग गोरखपुर -औंरिहार -जौनपुर -वाराणसी -वीएचके-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर 20:30-20:35 04.01.25