मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
नगर पालिका परिषद बरूआ सागर के सीमाअंतर्गत समस्त लोगों को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दिनांक 16.01.2025 27.01.2025 14. 02.2025 25.02.2025 एवं 12.03.2025 को गरीब कन्याओं, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं का विवाह किया जाना है
अतः नगर पालिका परिषद बरूआ सागर में स्थित जो भी व्यक्ति अपनी कन्या अथवा तलाकशुदा, विधवा महिलाओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करना चाहते हैं तो वह नगर पालिका परिषद में आकर
अमोक श्रीवास्तव लिपिक व सुनील कुमार वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कर जमा कर सकते हैं।
आवश्यक कागज की छाया प्रति
👇👇👇👇👇👇👇👇
👉कन्या व घर की एक-एक फोटो
👉कन्या वर का आधार कार्ड मोबाइल नंबर पंजीकृत सहित
👉कन्या वा बर के माता-पिता का आधार कार्ड
👉कन्या के परिवार का आए 2 लाख से कम व जाति प्रमाण पत्र
👉कन्या व बर का आयु प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र हाई स्कूल प्रमाण पत्र
👉कन्या के परिवार का राशन कार्ड की छाया प्रति कन्या के बैंक पासबुक आधार सीडिंग सहित छायाप्रति