खेत मे अजगर किसान की सूचना पर पहुंचा वन विभाग एक को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में एक किसान के खेत मे दो अजगर की सूचना किसान के द्वारा स्थानीय प्रसाशन के साथ वन विभाग को दी गई सूचना लगते ही आस पास के किसान व गांव के लोग एकत्रित हो गए वही सोरगुल के कारण एक छोटा अजगर वन विभाग की टीम आने के पहले ही गायब हो गया बताते चले कि कस्बा पूँछ निवासी रवि के खेत मे आज दो अजगर सर्पो को एक साथ देखा गया रवि के द्वारा जिसकी सूचना वन विभाग व स्थानित प्रशासन को दी लोगो को जब खेत मे अजगर होने की सूचना प्राप्त हुई तो लोग देखने को उमड़ पड़े लोगो की आहट को सुनकर एक छोटा अजगर झाड़ियों में छिपकर भाग गया वही वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लोगो की मदद से बड़े अजगर सर्प को पकड़ लिया जो कि लगभग 15 फीट लंबा एवं 50 किलो का अजगर का सफल रेस्क्यू कर सकुशल प्राकृतिक वास में छोड़ दिया इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरिक्षक सुरजीत सिंह, सहित वन विभाग से संतोष बनदरोगा, जयराम बन रक्षक, आशीष बन रक्षक, लल्लू, प्रभुदयाल, लल्ला साहेब, राजेन्द्र कंम्बोद, विभोर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार