• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*खेत मे अजगर किसान की सूचना पर पहुंचा वन विभाग एक को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा*

ByNeeraj sahu

Dec 8, 2024

खेत मे अजगर किसान की सूचना पर पहुंचा वन विभाग एक को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में एक किसान के खेत मे दो अजगर की सूचना किसान के द्वारा स्थानीय प्रसाशन के साथ वन विभाग को दी गई सूचना लगते ही आस पास के किसान व गांव के लोग एकत्रित हो गए वही सोरगुल के कारण एक छोटा अजगर वन विभाग की टीम आने के पहले ही गायब हो गया बताते चले कि कस्बा पूँछ निवासी रवि के खेत मे आज दो अजगर सर्पो को एक साथ देखा गया रवि के द्वारा जिसकी सूचना वन विभाग व स्थानित प्रशासन को दी लोगो को जब खेत मे अजगर होने की सूचना प्राप्त हुई तो लोग देखने को उमड़ पड़े लोगो की आहट को सुनकर एक छोटा अजगर झाड़ियों में छिपकर भाग गया वही वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लोगो की मदद से बड़े अजगर सर्प को पकड़ लिया जो कि लगभग 15 फीट लंबा एवं 50 किलो का अजगर का सफल रेस्क्यू कर सकुशल प्राकृतिक वास में छोड़ दिया इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरिक्षक सुरजीत सिंह, सहित वन विभाग से संतोष बनदरोगा, जयराम बन रक्षक, आशीष बन रक्षक, लल्लू, प्रभुदयाल, लल्ला साहेब, राजेन्द्र कंम्बोद, विभोर आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in