कोंच :- ब्लॉक के थाना एट अंतर्गत ग्राम पिंडारी के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने से असमय जान चली गई । अभी कुछ दिन पूर्व हुए उरई के स्कूल में बच्चों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही से एक और छात्रा की असमय जान चली गई। पिंडारी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पिंडारी में कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा छाया पुत्री बृजमोहन निवासी ग्राम भरसूडा उम्र लगभग 12 वर्ष जो पिछले तीन-चार दिनों से बीमार थी, परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें ना तो कोई सूचना दी गई ना ही बताया गया कि उनकी पुत्री बीमार चल रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 12:40 पर बच्ची की मौत की सूचना उन्हें दी गई। आनन फानन में वह उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां पर बच्ची को मृत देखकर परिजन बदहवास हो गए।बच्ची के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है ,विद्यालय की वार्डन सुषमा स्वर्णकार ने बताया की बच्ची को उल्टी दस्त हुए थे जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई,बेहोश होते ही वह बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी लेकर पहुंची। पीएचसी के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने जब चेक किया तो बच्ची की हालत बहुत गभीर थी, सो उसे राजकीय मेडिकल कालेज रिफर कर दिया था।
जब मेडिकल कालेज में डाक्टरो ने चैक किया तो उन्होंने कहा कि छात्रा मृत अवस्था में आई थी। बता दें जनपद में 8 कस्तूरबा विद्यालय हैं जहाँ 829 छात्राएं हैं, जो घर छोड़कर आवासीय व्यवस्था के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, शिक्षा विभाग को लापरवाह कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करना होगा।
विद्यालय में एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने से असमय जान चली गई :- कोंच
