मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा और विकास कार्यों का निरीक्षण
आज, दिनांक 07.12.2024 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने संरक्षा निरीक्षण के अंतर्गत कोच केयर सेंटर में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कोचों की थर्मल स्कैनिंग प्रणाली का निरीक्षण किया, जो कोच में संभावित गर्मी संबंधी समस्याओं की पहचान में सहायक है। इसके माध्यम से कोच के संचालन में अधिक सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित की जाती है।
इसके अतिरिक्त, सिन्हा ने कोच केयर सेंटर मे कोच अनुरक्षण व IOH से जुड़े कार्य मे संरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्य प्रणालियो जैसे कि कोच के पहिये व उनमें आने वाली खामियों, कोच बोगी के साइड बियरर एवं डेस पोट के लुब्रिकेशन मे अपनाई जा रही प्रणालियो का गहनता से निरीक्षण किया और कार्यों के उन्नतिकरण के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी राहुल शुक्ला सीनियर. डी. एम. ई. से ली साथ ही, (FDS)फायर डिटेक्शन सिस्टम की प्रभावशीलता का भी आकलन किया, इस दौरान कोच मे धुआँ देते ही FDS सिस्टम एक्टिवेट हो गया व साइरन बजने लगा. अपनाई जा रही सभी अनुरक्षण प्रणालियो से मंडल रेल प्रबंधक संतुष्ट दिखे. उन्होने वहाँ पर कर्मचारियो और परवेक्षकों को संरक्षा से जुड़े सभी कार्यो मे कोई भी शार्ट कट न अपनाने के निर्देश भी दिए.
मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में नवस्थापित फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर एस्केलेटर का निरीक्षण किया और इसकी गुणवत्ता तथा उपयोगिता की समीक्षा की। इस निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सेवाएं प्रदान करना है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कार्यों को बेहतर तरीके से निष्पादित करने हेतु कर्मचारियों की सराहना की और आगे भी इस गति को बनाए रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर राहुल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी गिरीश कंचन, सीडीओ राजीव अवस्थी सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।