• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ प्राथमिकता पर देने के निर्देश

ByNeeraj sahu

Dec 7, 2024

सदस्य, सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ प्राथमिकता पर देने के निर्देश

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले

झांसी : सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार राम सिंह बाल्मीकि ने सर्किट हाऊस सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केन्द्र, प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये।
बैठक में सदस्य द्वारा समाज कल्याण विभाग समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभाग में संचालित पारिवारिक लाभ योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की समीक्षा के अंतर्गत सदस्य ने निर्देश दिए कि आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए।
नगर निगम की समीक्षा के तहत सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाई कार्मिकों के मानदेय का भुगतान समय से पूर्ण कराया जाए, साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कराकर नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए, जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सके।
बैठक में माननीय सदस्य ने कहा कि स्वच्छकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें साथ ही कार्मिकों को उनका मानदेय समय पर दिया जाए, जिससे स्वच्छकारों की आर्थिक स्थिति में विकास हो सके। उन्होंने समाज कल्याण वित्त विकास विभाग में संचालित योजनाओं की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के विकास हेतु मानवतावादी सोच के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनीलकुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी धीरेन्द्र गुप्ता, वित्त निगम से आरके तिवारी सहित समाज कल्याण, पंचायती राज, डूडा, विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in