सब मिशन एग्रीकल्चर मैक्नाइजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी
** 03 दिसम्बर 2024( मंगलवार) विकास भवन सभागार में होगा ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन
** एफपीओ एवं अन्य समूह विकास भवन सभागार में नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहें
उप कृषि निदेशक एम पी सिंह ने बताया कि वित्तीर्ष वर्ष- 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर की बुकिंग एफ०पी०ओ० एवं अन्य समूह द्वारा की गई है। जिसका चयन दिनांक 03-12-2024 (दिन-मंगलवार) को ई-लाटरी के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि वित्तीर्ष वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन ग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर का चयन ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 03-12-2024 (दिन-मंगलवार) को विकास भवन सभागार में अपराह्न 01:00 बजे करायी जाएगी।
उन्होंने जनपद के एफपीओ एवं अन्य समूहों से निर्धारित स्थान एवं समय पर समय से उपस्थित होने का आव्हान किया।