• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एफपीओ एवं अन्य समूह विकास भवन सभागार में नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहें

ByNeeraj sahu

Dec 3, 2024

सब मिशन एग्रीकल्चर मैक्नाइजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी

** 03 दिसम्बर 2024( मंगलवार) विकास भवन सभागार में होगा ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन

** एफपीओ एवं अन्य समूह विकास भवन सभागार में नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहें

उप कृषि निदेशक एम पी सिंह ने बताया कि वित्तीर्ष वर्ष- 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर की बुकिंग एफ०पी०ओ० एवं अन्य समूह द्वारा की गई है। जिसका चयन दिनांक 03-12-2024 (दिन-मंगलवार) को ई-लाटरी के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि वित्तीर्ष वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन ग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर का चयन ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 03-12-2024 (दिन-मंगलवार) को विकास भवन सभागार में अपराह्न 01:00 बजे करायी जाएगी।
उन्होंने जनपद के एफपीओ एवं अन्य समूहों से निर्धारित स्थान एवं समय पर समय से उपस्थित होने का आव्हान किया।

Jhansidarshan.in