दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये ड्राईवरों में जागरुकता बहुत जरुरी: मण्डलायुक्त
** मण्डल के ड्राईवरों को प्रशिक्षित करने के लिये कार्यशाला आयोजित कराने के निर्देश
** ड्राईवरों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित अन्तराल पर अनिवार्य रुप से होना चाहिए
** मण्डल में चिह्नित ब्लैक स्पॉट का स्थायी निवारण किए जाने के निर्देश
** स्कूलों/कॉलेजो के पास प्रवर्तन कार्य में लाएं तेजी लाये जाने के निर्देश
झांसी: आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
मण्डलायुक्त ने कहा कि झांसी मण्डल में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये ड्राईवरों में जागरुकता लाना बहुत जरुरी है। उन्होने आरटीओ को निर्देशित किया कि मण्डल के ड्राईवरों को प्रशिक्षित करने के लिये कार्यशाला आयोजित करायें, जिससे कि उन्हें दुर्घटनायें रोकने के लिये विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अवगत कराय जा सके। उन्होने कहा कि ड्राईवरों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित अन्तराल पर अनिवार्य रुप से होना चाहिए, जिससे उन्हें उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील किया जा सके।
मण्डलायुक्त ने मण्डल में चिह्नित ब्लैक स्पॉट का स्थायी निवारण किए जाने के निर्देश देते हुये कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है। अतः सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने का निरंतर प्रयास करें। उन्होंने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मण्डलायुक्त ने आरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे यदि स्कूल वाहन से आ रहे हैं, उस वाहन का परमिट वैध है अथवा नहीं, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जायें, ताकि वाहनों के संचालन को नियमानुसार संचालित कराया जा सके।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों को चिन्हित करने, जनपदवार नये सिरे से ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करते हुये सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने हिट एण्ड रन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, गुड सेमे रिर्टन योजना के तहत जनमानस को घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिये योजना के तहत 05 हजार रुपये प्रदान करने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। नगर निगम द्वारा प्रत्येक मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था विकसित करने तथा मेडीकल कालेज के सामने सड़क चौड़ा किये जाने हेतु निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सड़को पर अतिक्रमण के रोकथाम, अनाधिकृत पार्किंग पर रोकथाम, पार्किंग स्थलों का विकास, हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर ट्रकों की पार्किंग पर रोक, यातायात नियमों के अनुपालन हेतु चैराहों पर अनाधिकृत पार्किंग, राॅग साइड वाहन संचालन, यातायात डायवर्जन की पूर्व सूचना आमजनमनास को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूली बसों के वाहनों को पूर्ण रुप से चैकिंग करायें, जिससे कि बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। उन्होने सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने हेतु जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु स्थायी निवारण किये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड, ईलाइट चैराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मण्डी चैराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है।
इस अवसर पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त मो0 कमर, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ सुमन, आरटीओ प्रभात पाण्डेय, आर0एम0 रोडवेज संतोष कुमार, एआरटीओ हेमचंद गौतम, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, परमार्थ संस्था के संजय सिंह, ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह चावला, बस एसोसिएशन के अजय यादव, गौरी फाउण्डेशन के राहुल द्विवेदी, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।