ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन*
आज दिनांक 29.11.2024 को दतिया – सोनागिर रेल खंड के निकटवर्ती गाँव में CRO (कैटल रन ओवर) की रोकथाम हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के साथ- साथ पर्चे बाँट कर जागरूकता अभियान चलाया गया I
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन के नेतृत्व में झांसी मंडल द्वारा रेल ट्रैक पर मवेशियों के आने की घटनाओं और उससे होने वाले रेलवे के नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास जारी हैं. इस अभियान के तहत सभी रेलवे समपार फाटकों (लेवल क्रॉसिंग) पर संरक्षित ट्रेन सञ्चालन के बारे में जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत दतिया – सोनागिर रेल खंड के रेल ट्रैक के पास बसे ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के माध्यम से आस-पास के गाँव में जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि वह रेलवे पटरी पर मवेशी न चराएं. नुक्कड़ नाटक का आयोजन सेक्शन के मध्य स्थित एलसी गेट तथा गांव के स्कूलों में भी किया गया I
ग्रामीणों को समझाया गया कि इससे मवेशी की जान माल को नुकसान के साथ ही ट्रेनों के संचालन में भी समस्या आती है. पशुओं के रेलवे ट्रैक पर आने से लोको में खराबी भी आ सकती है . इससे यातायात के सुगम सञ्चालन पर विपरीत प्रभाव पडता है. ट्रेन के समय पालनता में भी गिरावट आती है और यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को इससे काफी समस्या होती है. नाटक के आयोजन में रजनीश श्रीवास्तव, सुभाष बाबू खत्री, शैलेन्द्र दुबे, सिद्धार्थ सहरिया, सुधीर कुमार मिश्र, शैफाली साहू और अनीता वर्मा द्वारा सराहनीय अभिनय किया गया. नाटक टीम द्वारा स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जागरुकता और सुरक्षा से जुड़े पैंफलेट भी बांटे गए I
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने नाटक मंडली की सराहना करने के साथ ही सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न आने दें. मवेशियों के ट्रैक पर आने से यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.