• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25,त्यौहारों के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे प्रशासन

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2024

54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25

आज दिनांक : 06.11.24 को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (JDCA) द्वारा आयोजित 54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का फाइनल मैच जय एकेडेमी तथा झाँसी रेल मंडल के मध्य खेला गया I कप्तान नीरज भटनागर (SRDCM फ्रेट) तथा उप कप्तान मुदस्सर की अगुवाई में झाँसी मंडल द्वारा सभी विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम जय अकादमी के समक्ष रखा गया I उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुए जय एकादमी स्कूल की टीम 134 रनों पर आल आउट हो गयी, तथा झाँसी रेल मंडल की टीम 23 रनों से विजयी होकर 54 JDCA डॉ वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नौक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 ट्राफी की विजेता टीम घोषित हुई I उक्त विजय में विवेक मिश्र द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 73 रनों का योगदान दिया गया और मन ऑफ़ द मैच रहे I बेस्ट बैट्समेन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड सक्षम श्रीवास्तव द्वारा अर्जित किया गया I

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झाँसी मंडल के सीरिज़ तथा ट्राफी विजयी के अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मंडल का नाम रौशन करने के लिए धन्यवाद दिया I कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, मुख्य कार्यालय अधीक्षक प्रतीक मजूमदार सहित सभी विजेता खिलाडी उपस्थित रहे I

(2) त्यौहारों के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के विशेष उपाय

दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन रणनीतियों को लागू किया है। इन उपायों का उद्देश्य सभी यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।

झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में वाणिज्य पर्यवेक्षक एवं आरपीएफ निरीक्षक, उप-निरीक्षक, और सहायक कर्मचारी प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज (एफओबी) और ट्रेनों पर भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित बोर्डिंग के लिए तैनात किए गए है। विशेष रूप से, यात्रियों को निर्देशित करने के लिए बैरिकेड्स, नेक बैंड, और सार्वजनिक घोषणा प्रणालियों का उपयोग किया गया, और उन्हें सुरक्षित बोर्डिंग के महत्व को समझाया गया। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे पहले अन्य यात्रियों को उतरने दें और उसके बाद ही ट्रेन में प्रवेश करें, और चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें। टीमों ने यात्रियों को उनके सामान की देखभाल के लिए भी जागरूक किया ताकि वे सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकें।

वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के सामान्य कोचों में यात्रियों की सुगम बोर्डिंग के लिए क्यू सिस्टम स्थापित किया गया। आरपीएफ कर्मियों ने इस व्यवस्था को सीटी, लाउड हेलर और छोटी लाठी का उपयोग कर संभाला, जिससे यात्री आसानी से कोच में बैठ सके और भीड़-भाड़ की स्थिति न बने।

इसी प्रकार की व्यवस्थाएँ की गईं, जहाँ प्रमुख ट्रेनों के लिए वाणिज्य पर्यवेक्षकों एवं आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा भीड़ प्रबंधन में सहयोग दिया गया। सामान्य कोचों के पास भीड़ नियंत्रण बनाए रखने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए और उन्होंने ट्रेनों के सुरक्षित प्रस्थान को सुनिश्चित किया, जो कि त्योहारों के दौरान रेलवे द्वारा सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है और त्योहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए ऐसे उपायों को जारी रखेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे आरपीएफ कर्मियों के साथ सहयोग करें, सुरक्षा निर्देशों का पालन करें l

 

Jhansidarshan.in