किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करता कस्बा पूँछ में बना प्राचीन नाला रेलिंग के नीचे से धसा रोड
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के सब्जी मंडी के पास स्थित नाला देख रेख के अभाव में धरासाई हो गया है जिसमे रोड के समीप इतना गहरा गद्दा हो गया है कि रैलिंग के नीचे से पुल की गहराई को साफ देखा जा सकता है बताते चले कि कस्बे में दो प्राचीन पुल बने हुए है जिसमे एक बाबई रोड से लगा हुआ तो बही दूसरा पुल मरही माता मंदिर के पास बना हुआ है मरही माता के समीप बने पुल से समूचे गांव का गंदा पानी सप्लाई होता है बही उक्त पुल काफी प्रचीन है वही समीप ही बने आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर बाला डिवाइडर के नीचे से रोड काफी खोखला हो गया है जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है बताते चले कि रोड पर खड़े होकर नीचे के दृश्य को आरपार देखा जा सकता है ओवर टेक या भारी वाहन से उक्त रोड पर कोई भी हादसा हो सकता है लोगो ने अबिलम्ब खोखले नाले को ठीक करवाने की मांग की है ।