• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करता कस्बा पूँछ में बना प्राचीन नाला रेलिंग के नीचे से धसा रोड

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2024

किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करता कस्बा पूँछ में बना प्राचीन नाला रेलिंग के नीचे से धसा रोड

 

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के सब्जी मंडी के पास स्थित नाला देख रेख के अभाव में धरासाई हो गया है जिसमे रोड के समीप इतना गहरा गद्दा हो गया है कि रैलिंग के नीचे से पुल की गहराई को साफ देखा जा सकता है बताते चले कि कस्बे में दो प्राचीन पुल बने हुए है जिसमे एक बाबई रोड से लगा हुआ तो बही दूसरा पुल मरही माता मंदिर के पास बना हुआ है मरही माता के समीप बने पुल से समूचे गांव का गंदा पानी सप्लाई होता है बही उक्त पुल काफी प्रचीन है वही समीप ही बने आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर बाला डिवाइडर के नीचे से रोड काफी खोखला हो गया है जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है बताते चले कि रोड पर खड़े होकर नीचे के दृश्य को आरपार देखा जा सकता है ओवर टेक या भारी वाहन से उक्त रोड पर कोई भी हादसा हो सकता है लोगो ने अबिलम्ब खोखले नाले को ठीक करवाने की मांग की है ।

Jhansidarshan.in