मोठ एसडीम व डी वाई एस पी बनने के बाद भैया बहिन का पुष्प बर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत
झांसी मोठ क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरी निवासी जाहर सिंह राजपूत माता क्रांति देवी राजपूत की पुत्री सविता राजपूत एसडीम व भैया क्रिश राजपूत की डी वाई एस पी ने प्रदेश जिले एवं गाँव का नाम रोशन किया है अपने पैतृक गांव बड़ोखरी पहुंचने पर झांसी जिले की सीमा से लेकर जगह जगह काफिले को रोककर हार माला फूल मिष्ठान खिलाकर रास्ते में हर जगह जोरदार स्वागत किया गया गांव वासियों ने ढोल नगाड़ो डीजे के साथ पुष्प बरसाकर जोरदार स्वागत किया इसके अलावा गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने पुष्प भेट कर आशीर्वचन देते हुए भैया बहन के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाए दी उनके घर बधाई देने का ताता लगा है वही सोशल मीडिया के माध्य्यम से भी लोग भैया बहिनो को बधाई दे रहे है। क्षेत्र व ग्राम वासियो में बड़े हर्ष का माहोल बना है SDM सविता राजपूत ने विद्यार्थियों युवाओं को संदेश देते हुए कहा विद्यार्थियों को हर दिन पढ़ते रहना चाहिए तथा कड़ी मेहनत भी करनी चाहिए कड़ी मेहनत का कोई मोल नहीं हर इंसान यह चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें इसके लिए वह प्रयास करता है लेकिन बहुत से लोग बिना प्रयास के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं यह सिर्फ एक द्विस्वपन है जो कि पूरा नहीं हो सकता है विद्यार्थी को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा चाहे वह विद्यार्थी हो या कोई भी उन्होंने कहा यदि सतत सफलता चाहिए तो उसके लिए कठिन प्रयास करना ही होगा उनके भैया क्रिश राजपूत युवाओ विद्यार्थियों से कहा मेहनत कठिन परिश्रम लगन से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा परिश्रम ही सफलता की कुंजी है उनसे पूछने पर विद्यार्थियों को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दीतथा लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग बताया तथा भैया बहिन के माता पिता से पूछने पर उन्होंने कहा हमारी शुरू से ही इच्छा रही हमारे बच्चे उच्च पद पर पहुंचे और सभी का नाम ऊँचा करे आज इन बच्चो ने जिला क्षेत्र एव ग्राम का नाम ऊँचा किया है सभी को इन पर गर्व है
इस अवसर पर गरौठा विद्यायक जवाहरलाल राजपूत जिले के अधिकारी गण बाहर से आए हुए अधिकारी बन्धू नेता गण क्षेत्र एवं ग्राम के संभ्रान्त बन्धु एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे l