• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

20224*रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के निम्नलिखित समपार फाटक के स्थान पर सबवे- अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है :

ByNeeraj sahu

Oct 1, 2024

*रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के निम्नलिखित समपार फाटक के स्थान पर सबवे- अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है :

रगोल-हमीरपुर-बांदा क्षेत्र के बांदा-भीमसेन नीलकंठ पर संपर्क फाटक संख्या S-17 किलोमीटर 1335 /6-7 अकौना-रागोल स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक के स्थान पर सबवे/अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है उक्त संबंध में संपर्क संख्या S-17 से सड़क यातायात दिनांक 25.02.2024 से बंद रहेगाइस समपार फाटक पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक संख्या S-19 से परिवर्तित किया जाएगा ।  

इसी क्रम में बांदा-भीमसेन रेल खंड पर समपार फाटक संख्या S-10 किमी. 1325/5-6 (इचौली-अकोना स्टेशन के मध्य) के स्थान पर सबवे/अधोहामी पुल का निर्माण किया जाना है । उक्त संबंध में समपार फाटक सं. S-10 से सड़क यातायात दिनांक 25.02.2024 से बंद रहेगाइस समपार फाटक पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक सं. S–9 से परिवर्तित किया जाएगा।

इसी क्रम में बांदाभीमसेन रेल खंड पर समपार सं. S–25 किमी. 1345/89 (रागौल – इगोटा स्टेशन के मध्य) के स्थान पर सबवे/अधोगामी पुल के निर्माण किया जाना है । उक्त संबंध में समपार सं. S–25 से सड़क यातायात दिनांक 25.02.2024 से बंद रहेगाइस समपार से निर्माण कार्य के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में सं. S–26 से परिवर्तित किया जाएगा ।

इसी क्रम में बांदाभीमसेन रेल खंड पर समपार फाटक सं. S–23 किमी. 1342/1314 (रगोलइगौटा स्टेशन के मध्य) के स्थान पर सबवे/अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है । उक्त सम्बन्ध में समपार सं. S–23 से सड़क यातायात दिनांक 25.02.2024 से बंद रहेगा | इस समपार से निर्माण कार्य के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में सं. S–23 से परिवर्तित किया जाएगा ।

सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है, कृपया निर्माण कार्य के दौरान रेल प्रशासन का सहयोग करें |