मण्डलायुक्त महोदय का विदाई समारोह आयुक्त सभागार में सम्पन्न
15 साल के प्रशासनिक सेवाकाल में झांसी मण्डल की सेवा मेरे जीवन का सबसे सुनहरा समय: मण्डलायुक्त, झांसी
—————————— ———
झांसी: आज मण्डलायुक्त, झांसी डॉ0 आदर्श सिंह का विदाई समारोह आयुक्त सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उपाध्याय झांसी विकास प्राधिकरण, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आयुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मण्डलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा आयुक्त महोदय के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में प्राप्त होने वाले सहयोग एवं नेतृत्व के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
विदाई समारोह के अवसर पर आयुक्त महोदय डाॅ0 आदर्श सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डलायुक्त के रुप में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व वादों के निस्तारण की होती है, आज मेरी विदाई समारोह में मण्डलीय बार काउंसिल के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, यह मेरे लिये अत्यधिक हर्ष की अनुभूति का विषय है। उन्होने कहा कि मण्डलायुक्त का दायित्व एक गाइड के रुप में होता है, जिसे पूर्ण करने का मेरे द्वारा प्रत्येक सम्भव प्रयास किया गया। उन्होने प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि झांसी में मण्डलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा कुशलतापूर्वक दायित्व पूर्ण करते हुये झांसी स्मार्ट सिटी एवं झांसी विकास प्राधिकरण की परियोजना को मूर्तरुप प्रदान करने में मुझे पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है, जिस कारण यह एक ब्राण्ड प्रोजेक्ट बन सका है। झांसी जैसी भूमि पर सेवाकाल का समय मेरे 15 साल के प्रशासनिक सेवाकाल का सबसे सुनहरा समय रहा है।
विदाई समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस0, नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश, उपाध्याय झांसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव, अपर आयुक्त प्रशासन श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त न्यायिक श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




—————————— ——–