*लंबे अरसे से बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों को बीएसए और एसडीएम ने कराया बंद*
*आज्ञा का उल्लंघन करने पर एक लाख का जुर्माना*
*तथा इसके बाद अवैध ढंग से विद्यालय चलाये जाने पर 10 हजार रुपए प्रतिदिन लगाया जाएगा जुर्माना*
जालौन,उरई :० जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चंद्रप्रकाश ने लंबे अरसे से बिना मान्यता के महेवा ब्लॉक व तहसील कालपी के ग्राम नियामतपुर, सतरहजू में चल रहे क्रमशः उड़ान अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल व सनराइज पब्लिक स्कूल को जांच में बिना मान्यता के चलते हुए पाया। इतना ही नहीं उड़ान अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल नियामतपुर तो पेट्रोल पंप के 50 मीटर की सीमा के अंदर ही स्थित पाया गया। इस संबंध में आज पत्रकारों से अपने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरई में बातचीत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चंद्रप्रकाश ने बताया। वह एक वर्ष पहले जब इस जनपद में नियुक्त होकर आए थे तभी उनको विद्यालयों के बारे में पता चला था, उन्होंने विद्यालय को नोटिस दिया था। इसके बाद बीती 15 जुलाई और फिर 23 जुलाई को नोटिस दिया इसके बाद 29 अगस्त 2024 को इन विद्यालयों के निरीक्षण करने पर यह विद्यालय अरसे से बिना मान्यता के चलते हुए पाए गए तो फिर नोटिस दिया गया और ₹1 लाख जुर्माने की चेतावनी दी गई। नियामतपुर के विद्यालय के प्रधानाचार्य ताहिर हसन को यह लिखित नोटिस दिया गया है यदि उन्होंने विद्यालय नहीं बंद किया तो उन पर ₹ 1 लाख का जुर्माना और उसके बाद विद्यालय चलता पाए जाने पर ₹10 हजार प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। इसी तरह का नोटिस सनराइज पब्लिक स्कूल सतरहजू को भी दिया गया। इसके बाद कालपी के एसडीएम सुनील कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर बीती 31 अगस्त 2024 को इन दोनों विद्यालयों को सीज करवा दिया था। इन दोनों विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य से लिखित रूप से ले लिया गया है इसके बाद भी यदि विद्यालय चलता पाया गया तो ₹ 1 लाख जुर्माना के अलावा प्रतिदिन ₹10 हजार का दंड भी लगाया जाएगा।