*सलैया बुजुर्ग गाँव आधा डूबा, क्षेत्रीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी जुटे राहत और बचाव कार्य में*
*बाड़ से परेशान ग्रामीणों की हर स्तर पर की जाएगी मदद-क्षेत्रीय विधायक*
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र में पहूज नदी (एमपी बॉर्डर) किनारे बसे सलैया बुजुर्ग गाँव बारिश और नदी के ओवरफ्लो पानी में करीब आधा डूब गया है। बुधवार की रात करीब 9 बजे गाँव में पानी बढ़ना शुरू हुआ और 2 घंटे बाद ही 11 बजे देखते ही देखते आधा गाँव पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह ही क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन अपने काफ़िले के साथ सलेया गाँव में पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता में विधायक जुट गए। विधायक ने ग्रामीणों के बीच ही जिलाधिकारी से राहत और बचाव कार्य को लेकर दूरभाष पर बात की। देर शाम तक विधायक गाँव में ही डेरा डाले हुए थे। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन स्तर पर दैवीय आपदा की इस घड़ी में पूरी मदद की जाएगी। परेशान होने की जरुरत नहीं है वह उनके साथ खड़े हैं। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ नदीगांव अरुण कुमार, एडीओ शीलनिधि, सचिव दीपक कुशवाहा भी गाँव में डटे हुए थे। गाँव के करीब 100 परिवारों में से कुछ परिवारों को उनके घरों में से सुरक्षित निकाल लिया गया है जिनके रुकने और खाने पीने के लिए सरकारी स्कूल और पंचायत घर में व्यवस्था प्रशासन द्वारा करायी जा रही है। अभी भी कई लोग परिजनों सहित बाढ़ के पानी में अपने अपने घरों में फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है। वहीं गाँव में करीब आधा दर्जन कच्चे घर भी धराशाई हो गए हैं और बाढ़ से करीब 2 दिन पहले से गुल बिजली के चलते मोबाइल सहित अन्य विद्युत चलित उपकरण बंद पड़े हुए हैं जिससे स्थिति और भी विकट नजर आ रही है।
_________________________
*डीएम, एसपी और एडीएम पहुंचे सलैया, देखे बाढ़ के हालात, दिए आवश्यक जरूरी निर्देश,राहत और बचाव कार्य हेतु विधायक से की मंत्रणा*
कोंच(जालौन): तहसील क्षेत्र के गाँव सलैया बुजुर्ग पहुंचे डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ दुर्गेश कुमार और एडीएम संजय सिंह ने मौका मुआयना किया और स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे गाँव पहुंचे डीएम, एसपी और एडीएम ने वहाँ पहले से डेरा डाले क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन सहित एसडीएम, तहसीलदार और सीओ से राहत और बचाव कार्य को लेकर मन्त्रणा की। डीएम ने विधायक सहित अन्य अधिकारियों के साथ गाँव का मुआयना कर बाढ़ के पानी को देखा, साथ ही उन्होंने पहूज नदी पुल पर जाकर पानी की स्थिति देखी। गाँव में स्थित पंचायत घर और स्कूल में जाकर अधिकारियों और विधायक ने ग्रामीणों के ठहरने हेतु व्यवस्थायें परखी। डीएम ने गाँव में बाढ़ के पानी से घिरे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें पंचायत घर और स्कूल में ठहराये जाने, खाने पीने,दवा,प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने, गौवंशों को भी पानी से सुरक्षित बाहर निकालकर उनके लिए चारा भूसा का प्रबंध किए जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए। गाँव में 2 एम्बुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को फिलहाल गाँव में कैंप करने के भी निर्देश डीएम ने दिये हैं। डीएम ने एसडीएम कोंच को निर्देश दिए कि गाँव की पल पल की जानकारी रखें और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लायें। वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि राजघाट और माताटीला बांध से पानी का जलस्तर बढ़ने से य़ह स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन प्रशासन हालात से निबटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। रात में ही एनडीआरएफ की टीम लखनऊ से आ जाएगी और नाव की भी व्यवस्था की जा रही है। जिन लोगों के कच्चे घर गिरे हैं उनकी सूची बनाई जा रही है और ऐसे लोगों को तत्काल ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। एसपी ने कहा कि पहूज नदी पुल पर जो सड़क कटी है, आवागमन रोकने के लिए पुलिस बल को लगाया गया है। गाँव में भी पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में लगायी गयी है। इस दौरान दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
_________________________
*सलैया में बाढ़ की विभीषिका के बीच 75 साल की मना देवी की हुई मौत* _________________________
कोंच(जालौन): बाढ़ के पानी से डूबे तहसील क्षेत्र के सलैया गाँव में गुरुवार की देर शाम एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला मना देवी पत्नी मनीराम केवट की मौत हो जाने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि मना देवी के पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत पक्के घर में बाढ़ का पानी भर गया था। परिजनों ने गृहस्थी का कुछ सामान तो बाहर निकाल लिया था लेकिन कुछ सामान पानी में डूब गया था। मामले को लेकर एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि वृद्ध महिला मना देवी की स्वाभाविक मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराये जाने से इंकार कर दिया है।