• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मोठ उप निरीक्षक श्याम साहू का स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई*

ByNeeraj sahu

Aug 31, 2024

मोठ उप निरीक्षक श्याम साहू का स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

जिला झांसी के समथर थाना प्रांगण में उप निरीक्षक श्याम साहू
का स्थानांतरण लखनऊ हो जाने पर समस्त थाना स्टाफ एवं नगर के गणमान्य लोगो ने विदाई दी थानाध्यक्ष समथर अजमेर भदौरिया ने कहा श्याम साहू का कार्यकाल सराहनीय रहा मैं उनके उज्जवल वर्ष की कामना करता हूं उन्होंने कहा शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रक्रिया है

इस अवसर उप उपनिरीक्षक सुभाष यादव रामदत्त पाठक अमर सिंह विनोद रविकांत शुक्ला सचिन मिश्रा राजकिशोर मयंक मिश्रा मिथिलेश कांस्टेबल प्रदुम चौहान प्रदुम शुक्ला नीरज नरेंद्र विवेक रोहित दयाशंकर मोहिनी दीदी ममता दीदी आदि समस्त थाना स्टाफ एवं क्षेत्र व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in