• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने शोक सवेदना व्यक्त की*

ByNeeraj sahu

Aug 30, 2024

जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने शोक सवेदना व्यक्त की

. मोठ जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष तिवारी लश्करी महान्त आज ग्राम थरेट में संजीव गतवार की चाची के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की इसके बाद अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम सोजना खिरिया में अरूण श्रीवास्तव की चाची के निधन पर एवं शिवम उपाध्याय की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की इसके बाद ग्राम गुदांव खिरिया रहे कोरव जी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष तिवारी लशकरी महान्त ने शोक संवेदना व्यक्त की शोक सभा आयोजित कर उन्हे श्रृदाजलि दी एवं दो मिनट का मौन धारण कर शाति पाठ कर भगवान मृत आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे एवं दुखी परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे उनके साथ में बबलू पाराशर पवन पाठक विवेक तिवारी एवं उनकी समस्त टीम के बन्धु व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in