• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नेशनल हाइवे के किनारे मिला बृद्ध का शव नही हो सकी शिनाख्त*

ByNeeraj sahu

Aug 29, 2024

नेशनल हाइवे के किनारे मिला बृद्ध का शव नही हो सकी शिनाख्त

पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे के ग्राम सिकन्दरा व खिल्ली के मध्य स्थित गैस गोदाम के समीप आज दोपहर लोगो के द्वारा नेशनल हाइवे के समीप एक बृद्ध के शव पड़े होने की सूचना राहगीरों के द्वारा दी गई सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर स्थानीय समेत राहगीरों के द्वारा शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन करीब 70 बर्षीय मृतक ने गेरुए रंग का कुर्ता व सफेद अचला पहन रखे था मृतक अपनी साइकिल पर पूरी गृहस्ती का सामान लेकर कही जा रहा था तभी नेशनल हाइवे पर अज्ञात करणों के चलते बृद्ध की मौत हो गई पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया वही सूचना लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी थी।

Riport by dayashankar Sahu poonchh 

Jhansidarshan.in