• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊरानीपुर-टेहरका (नव दोहरीकृत) रेलखंड पर नव विद्युतिकृत कर्षण वितरण का निरीक्षण…….

ByNeeraj sahu

Jun 28, 2024


आज दिनांक: 28.06.24 को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झाँसी मंडल के मऊरानीपुर-टेहरका (नव दोहरीकृत) खंड में नव विद्युतिकृत (21 किलोमीटर) रेलखंड पर कर्षण वितरण का निरीक्षण
किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्बे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख की गयी | निरिक्षण के दौरान प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा समपार फाटक एवम् मेजर/माइनर ब्रिज से सम्बंधित सभी मापदंडों की संरक्षा दृष्टि से गहन परख की गयी |
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से CEDE एस एस मंगल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व)आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |

(2)
झाँसी मंडल में वृहद स्तर पर चला टिकट जांच महाअभियान
अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व मे रेल सुरक्षा बल तथा जी आर पी के साथ बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम / हतोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनांक-28.06.2024 को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी कर जाँच करायी गई । चेकिंग के दौरान ट्रेन तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा, लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे ।
जांच अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई, मोरना ,चित्रकूट धाम कर्वी, टीकमगढ़, खजुराहो सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे उनकी सघन जांच की गई ।जांच में पूरे झांसी मंडल में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के 1605 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 12.60 लाख रुपए रेल राजस्व वसूल किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की जांच अभियान मंडल में निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान /गंदगी न फैलाए ।

(3)
झांसी मंडल में मोबाइल वीडियों वैन द्वारा जागरुकता अभियान
झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा दिनांक 23.06.24 से निरंतर संरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत प्रतिदिन संरक्षा सलाहकारों द्वारा बड़ी LED वैन के माध्यम से संरक्षा सम्बंधित सूचनाओं सहित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन किया जा रहा है I इसी क्रम में आज दिनांक 28.06.24 को संरक्षा सलाहकार/सी एंड डब्ल्यू के एस. के. अग्रवाल के द्वारा भीमसेन-बाँदा स्टेशन के मध्य कठारा रोड, पतारा रेल्वे स्टेशन, बाँदा रेल्वे स्टेशन, समपार फाटक संख्या 80 ई, एवं समपार फाटक संख्या 80 पर मोबाइल वीडियों वैन द्वारा आम जनता को जागरुक किया गया। इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरुक किया गया।
इस अभियान के दौरान रेल-सडक उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में ऑडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरुक किया गया।ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है ।

वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

(4)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

आज दिनांक 28.06.24 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए ताकि रानी लक्ष्मीबाई की इस नगरी को उनके नामारूप बनाया जा सके, समस्त सदस्यों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रसन्न्ता संतोष व्यक्त किया गया । पिछली मीटिंग के दौरान उठाये गए सभी मुद्दों के पूर्ण हो जाने पर स्टेशन प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। बैठक में सियाराम शरण चतुर्वेदी, चौधरी फिरोज, जगमोहन बड़ोनिया, निलय जैन, मो. आविद खान, शशांक गुरनानी सहित स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजीव यादव, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक हरिओम सिकरवार, कैटरिंग इंस्पेक्टर सुशील अग्रवाल, मुख्य स्वस्थ्य निरीक्षक प्रशांत नरवरिया, कार्य निरीक्षक पंकज साहू, वरिष्ठ खंड अभियंता इलेक्ट्रिक एम एस यादव सहित अन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे। स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी ने बहुत ही सहज भाव से समस्त सुझावों पर विचार कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर बल दिया और उपस्थित सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह स्वरुप तुलसी पौध भेंट किया गया साथ ही मीटिंग में उपस्थित सभी से वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की गई।
.
(5)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की मथुरा जंक्शन पर कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है-

क्र.सं.
गाड़ी संख्या
से-तक
अधिसूचित समय
संशोधित समय
प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि

1
12723
हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस
05:03-05:05
05:05-05:10
हैदराबाद से 05.07.2024

2
12724
नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस
17:26-17:28
17:26-17:31
नई दिल्ली से 05.07.2024

3
12779
वास्को-द-गामा निजामुद्दीन एक्सप्रेस
04:00-04:02
04:00-04:05
वास्को-द-गामा से 05.07.2024

4
12780
निजामुद्दीन- वास्को-द-गामा एक्सप्रेस
16:45-16:47
16:45-16:50
निजामुद्दीन से 05.07.2024

5
12137
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फिरोजपुर एक्सप्रेस
18:40-18:42
18:40-18:45
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 05.07.2024

6
12138
फिरोजपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
07:08-07:10
07:05-07:10
फिरोजपुर से 05.07.2024