• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अबैध खनन का अड्डा बना गरौठा का जसवंतपुरा ग्राम माफियाओ की बल्ले बल्ले**रिपोर्टर= योगेन्द्र सिंह बुन्देला*

ByNeeraj sahu

Jun 28, 2024

*अबैध खनन का अड्डा बना गरौठा का जसवंतपुरा ग्राम माफियाओ की बल्ले बल्ले**रिपोर्टर= योगेन्द्र सिंह बुन्देला*

 

गरौठा झाँसी।। खनिज विभाग झाँसी जिले मे ऐसा लाचार दिख रहा जैसे की मानो ये सिर्फ नाम के अधिकारी हो क्युकी खनन को लेकर आये दिन झाँसी जिला चर्चित बना रहता है कभी किसी बालू घाट पर अबैध खनन तो कही बिना घाट के कई टैक्टर अबैध खनन करते नजर आ रहे है पर खनिज विभाग सहित गरौठा तहसील मे बैठे अधिकारीयों के कानो मे जू तक नही रेंग रही मामला झाँसी जिले की तहसील गरौठा के ग्राम जसवंतपुरा का है जहाँ पर बालू माफियाओ ने धसान नदी से करोड़ो रूपये की बालू चुराकर बेच डाली और राजस्व को करोड़ो का चुना लगा डाला और शासन प्रशासन निंद्रा मे सोता नजर आ रहा है माफियोओ की हिमाकत तो देखिये दिन के उजाले मे 20 से 30 टैक्टर बालू रोज भरकर बेच रहे है और कोई शिकायत करे तो खुली धमकी देते नजर आ रहे है क्युकी इन्होने बालू चोरी करके करोड़ो की सम्पप्ति जो अर्जित कर ली है अब इन्हे प्रशासन से लेकर बुलडोजर का भी डर नही है बही एक ओर सूबे के मुखिया का बुलडोजर अपराधियों और माफियाओ पर निरंतर चलता नजर आ रहा है तो दूसरी तरह गरौठा मे माफिया वेखोफ खनन कर रहे है इनमे कई खनन माफिया ऐसा भी है जिनपर कई मुक़दमे भी चल रहे है पर कहते है की सिस्टम के आगे सब कुछ संभव है इन माफियाओ की लोकेशन इतनी तगडी है की गरौठा नगर से लेकर इनके चमचे जसवंतपुरा ग्राम तक लोकेशन पर बैठे रहते है ऐसे व्यक्ति की लोकेशन पहले गरौठा के पुल के समीप फिर टोला तिगेला फिर ग्राम रमपुरा के समीप हर जगह रहतीं है पुलिस भी इनकी लोकेशन के सामने नसमस्तक नजर आती है या फिर माजरा कुछ और है पर देखना अब यह है की वीडियो बायरल होने के बाद अधिकारी नींद से जागते है या खनन सुचार रुप से चलता रहेगा ।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्टर= योगेन्द्र सिंह बुन्देला*