• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे ट्रैक पर थिक वैब स्विच लगाने से पॉइंट बदलने पर नहीं होगा एहसास,उरई-भीमसेन रेलखंड के मध्य संरक्षा विषयों पर लोंगों किया गया जागरूक

ByNeeraj sahu

Jun 27, 2024

थिक वैब स्विच पॉइंट मशीन के माध्यम से आधारभूत उच्चीकरण
थिक वैब स्विच, रेलगाड़ियों की गति बढाने में सहायक
160 KM तक बढ़ाई जा सकेगी ट्रेन की स्पीड
रेलवे ट्रैक पर थिक वैब स्विच लगाने से पॉइंट बदलने पर नहीं होगा एहसास

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया के नेत्रित्व में झाँसी मंडल के रेलवे ट्रैक पर TWS (थिक वेब स्विच) पॉइंट मशीन लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है | TWS (थिक वैब स्विच) के  लगने पर ट्रेनों की गति के साथ सुरक्षा बढ़ेगी । पटरियों में ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं, अभी तक उसमें परंपरागत स्विच का प्रयोग होता रहा है। लेकिन अब थिक वैब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है। थिक वैब स्विच (TWS) लगाने का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक ले जाना है, जिसे भविष्य में 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी। इसके साथ ही ट्रेनों के सञ्चालन के दौरान इस नई तकनीकी के प्रयोग से कंपन भी कम होता है |

उल्लेखनीय है की गत वित्तीय वर्ष में झाँसी मंडल में विभिन्न रेल यार्ड तथा टर्न आउट लोकेशनों में  कुल 199 TWS (थिक वैब स्विच) लगाये गये थे ,और वर्तमान वित्तीय वर्ष में मई 2024 तक 76 TWS (थिक वैब स्विच) लगाए जा चुके हैं | TWS (थिक वैब स्विच)  ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है | इस नई तकनीक के प्रयोग से टर्न आउट समबन्धित फेलियर न के बराबर रह जाते है, साथ ही साथ इस पर अनुरक्षण व्यय भी पहले की तुलना में कम आता है | संरक्षा की दृष्टि से यह आधुनिकतम प्रणाली अत्त्यधिक विश्वशनीय पायी गई है, जो की शुरुवाती गति बढाने में सहयोगी साबित होता है |

(2)
झाँसी मंडल में वीडियो वैन द्वारा जागरूकता अभियान
उरई-भीमसेन रेलखंड के मध्य संरक्षा विषयों पर लोंगों किया गया जागरूक

आज दिनांक 26.06.2024 को झाँसी मण्डल में संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन द्वारा उरई-भीमसेन रेलखंड खंड के समपार फाटक संख्या 189/टी, 190/ई, 194/ई, कालपी मार्किट, उरई स्टेशन, आता स्टेशन, उसरगांव स्टेशन, कालपी स्टेशन तथा पुखरायां स्टेशन सहित ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरुकता फैलायी गयी ।इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से सम्बंधित सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरूक किया गया | विडियो वैन के माध्यम से उरई-भीमसेन के मध्य समपार फाटक स्टेशन आदि स्थानों पर मोबाइल विडियो वैन द्वारा आम जनता को जागरूक किया गया | इस दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा आम जनमानस के बीच पैम्पलेट, पोस्टर और स्टीकर वितरित किये जा रहे है, जिसमें रेल संरक्षा सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया गया है | इस दौरान झाँसी मंडल के संरक्षा सलाहकार श्री ए के दत्ता  द्वारा उपरोक्त जागरूकता अभियान में अहम् भूमिका निभाई गयी |
यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने 45 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार सम्बन्धी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के 3 मंडलों (झाँसी ,प्रयागराज ,आगरा) में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर कर रही है । टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है । वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
(3)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न विशेष गाड़ी का संचालनकरने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नलिखित है- गाड़ी सं. 09321/09322डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अम्बेडकर नगर सुपर फास्ट विशेष विशेष गाड़ी  :-
आवृति सप्ताह में तीन फेरे
संचालन के दिन 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर से  सोमवार,बुधवार और शनिवार
09322श्री माता वैष्णो देवी कटरा से मंगलवार,गुरूवार और रविवार
गाड़ी संरचना गाड़ी संरचना : –  एसी तृतीय -01,स्लीपर -10, सामान्य 04,एसएलआर/डी-2= 17माह में फेरो की सं.:-
महिना 09321डॉ. अम्बेडकर नगर कुल फेरे 09322श्री माता वैष्णो देवी कटरा कुल फेरे
जून-2024 29 01 30 01
जुलाई-2024 01,03,06,08,10 05 02,04,07,09,11 05
कुल फेरे 06 कुल फेरे 06

समय एवं ठहराव :-
गाड़ी सं. 09321
डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
स्टेशन गाड़ी सं. 09322
श्री माता वैष्णो देवी कटरा –डॉ. अम्बेडकर नगर

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
** 10.30 सोमवार, बुधवार,शनिवार डॉ. अम्बेडकर नगर 23.50  बुधवार,शुक्रवार,सोमवार **
19.14 19.16 ललितपुर 15.20 15.22 मंगलवार
19.54 19.56 बबीना 14.44 14.46
20.30 20.40 वीरांगना लक्ष्मीबाई 14.00 14.10
21.55 22.00 ग्वालियर 12.40 12.45
23.08 23.10 धौलपुर 11.35 11.37
23.43 23.48 आगरा कैंट 11.00 11.05
00.23 मंगलवार,गुरूवार,रविवार 00.25 मथुरा जं 10.22 10.24 बुधवार,शुक्रवार,सोमवार
16.00 मंगलवार,गुरूवार,रविवार ** श्री माता वैष्णो देवी कटरा ** 21.40मंगलवार,गुरूवार,रविवार
अन्य स्टेशनों ठहराव- इंदौर जं.,देवास,उज्जैन,मक्सी जं.,बेरछा,अकोदिया,शुजलपुर,कालापीपल,सेहोरे,संत हिरदाराम नगर,भोपाल,विदिशा,गंज बासौदा,बीना,फरीदाबाद,हज़रत निजामुद्दीन,नई दिल्ली,पानीपत जं,कुरुक्षेत्र,अंबाला कैंट जं,लुधियाना जं,जलंधर कैंट जं,पठानकोट कैंट,कठुवा,जम्मू तवी,शहीद कैप्टन तुषार महाजन

Jhansidarshan.in