• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत समस्त स्वै० संगठनों / संस्थाओं के अध्यक्षों को सूचित किया जाता

ByNeeraj sahu

Jun 27, 2024

दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत समस्त स्वै० संगठनों / संस्थाओं के अध्यक्षों को सूचित किया जाता

जनपद झांसी के समस्त दिव्यांगजनों एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत समस्त स्वै० संगठनों / संस्थाओं के अध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकासखण्डों में दिनांक 27.06.2024 से दिनांक 05.06.2024 तक प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक एक दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चिन्हांकन शिविर का आयोजन दिनांक 27 जून 2024 को विकासखण्ड-बबीना के सभागार में, दिनांक 28 जून 2024 को विकासखण्ड-बड़ागांव के सभागार में, दिनांक 29 जून 2024 को विकासखण्ड गुस्सरांय के सभागार में, दिनांक 01 जुलाई 2024 को विकासखण्ड चिरगांव के सभागार में, दिनांक 02 जुलाई 2024 को विकासखण्ड मऊरानीपुर के सभागार में, दिनांक 03 जुलाई 2024 को विकासखण्ड बामौर के सभागार में, दिनांक 04 जुलाई 2024 को विकासखण्ड-बंगरा के सभागार में, दिनांक 05 जुलाई 2024 को विकासखण्ड मोंठ के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उपरोक्त तिथियों पर आयोजित किए जा रहे चिन्हांकन शिविर में विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों के ट्राईसाईकिल, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, व्हील चेयर इत्यादि से लाभान्वित किये जाने हेतु आवेदन-पत्र भरवायें जाएंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तिथियों पर आयोजित किए जाने वाले शिविर में अपने निम्नलिखित अभिलेखों यथा दिव्यांगता दर्शाती फोटो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता
प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर सहित उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें।