झांसी में दुर्घटना में एक युवक घायल . गाडी चालक को ले जाकर पीटा
झांसी | थाना नबावाद क्षेत्र के जेल चौराहा झांसी होटल के पास एक खडी वाइक में टक्कर लगने से उत्तेजित होकर तीन युवको ने एक युवक को जबरन मारपीट कर डी आर एम आफिस रेलवे क्वार्टर में ले गए इलाज के लिए उससे रुपया ले लिया I उससे 50 हजार रुपया लेने और उसकी मारपीट कर 20 हजार रुपया गूगल पे से लेकर छोडने का आरोप है ।
बताया जाता है कि आज दोपहर करीव 12 बजे दिन में उक्त घटना शिकायत कर्ता अनिल सिंह पुत्र ब्रिजेन्द्र सिंह निवासी नगला पीपल कासगंज के साथ घटित हुई | उन्होने बताया हें कि वह झांसी अपने हंसारी रिस्तेदार के घर आया था। यहां उसकी पुत्री का इलाज चल रहा है ।
वह मोटर से झांती होटल के पहले पहुॅचा तो एक वाइक से उसकी गाडी टकरा गई जिससे वहाँ मौजूद तीन युवको ने उसकी मारपीट की और जवरन बधक बनाकर रेलवे क्वार्टर डी आर एम आफिस के पास ले गए वहां उससे से 50 हजार रुपया ले लिया और उसके बाद दवंगो ने फिरौती के 20 हजार रुपया गूगल पे से डलवा कर ले लिए और मारपीट कर उसे छोडा गया |
घटना की सूचना पर नवावाद पुलिस मौके पर पहुँची और पीडित ने पुलिस को शिकायत दी |
थाना प्रभारी नवाबाद शैलेन्द सिंह ने बताया है कि उपरोक्त युवक ने सडक दुघर्टना एक युवक का पैर तोड दिया जिसका इलाज रेलवे हॉस्पीटल में होने पर उसे वहा ले गए थे। उससे पीडित पक्ष ने इलाज का खर्च मांगा था |
झांसी में दुर्घटना में एक युवक घायल . गाडी चालक को ले जाकर पीटा
