• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लोकसभा मतगणना स्थल पर में पत्रकारों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था

ByNeeraj sahu

Jun 3, 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतगणना दिनांक 0406.2024 को प्रातः 08:00 बजे विशिष्ट मण्डी स्थल, भोजला, झाँसी में प्रारम्भ होगी। मतगणना स्थल पर प्रिन्ट/इलैक्ट्रानिक प्रेस मीडिया को बैठने हेतु विशिष्ट मण्डी, भोजला के फेसिलेशन भवन में मीडिया कम्प्यूनिकेशन सेन्टर स्थापित किया गया है, जहाँ पर पासधारक प्रिन्ट/इलैक्ट्रानिक प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों को बैठनें की व्यवस्था की गयी है।
         जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी अविनाश कुमार द्वारा निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित किये जाने हेतु राजेश कुमार, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, झांसी को नामित किया जाता है, जो प्रिन्ट / इलैक्ट्रानिक प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को ग्रुप में मीडिया कम्प्यूनिकेशन सेन्टर से मतगणना पण्डाल तक अपने साथ लेकर जायेगें और मतगणना कबरेज करने के उपरान्त वापस मीडिया कम्यूनिकेशन सेन्टर पर बैठायेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Jhansidarshan.in