मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु जनपद-झांसी में नियुक्त प्रेक्षकगणों का आगमन जनपद झांसी में दिनांक 02.06.2024 तक
सम्भावित है। मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षकगणों के साथ लाइजनिंग हेतु लाईजन आफिसर एवं स्टैनोग्राफर नियुक्त किए गए हैं।
जिसके क्रम में 222- बबीना एवं 225- गरौठा विधानसभा हेतु मा0 प्रेक्षक बालाजी दिगम्बर मंजूले, (IAS Batch-2009 Code G-22844, ईमेल आईडी – observerac83@ gmail.com) अवस्थान स्थल अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी सूट एस-1 में लाईजन आफिसर जितेन्द्र प्रताप सहायक आयुक्त, राज्यकर विभाग, झांसी- 7017486806, कृपा राम (स्टेनो) ग्रासलैण्ड झांसी मो०नं० 9889745746, हुबलाल (अंग्रेजी स्टेनो), कृषि वानिकी, झांसी-9450934520 एवं विनयकुमार वाष्णेय, कम्प्यूटर आपरेटर मो०नं०- 9076501613 व श्री ज्ञान सिंह, सफाईकर्मी, पंचायतराज विभाग, झांसी को नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त 223-झांसी नगर एवं 224-मऊरानीपुर वि०स० हेतु मा० प्रेक्षक मंजूषा विक्रान्त राय (IAS Batch-2016 Code G-35682) अवस्थान स्थल अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी सूट एस-2 में डा० पूनम बुधरानी, जिला होम्योपैथिक अधि०, झांसी 9415504124 को लाईजन अधिकारी, पंकजकुशवाहा स्टैनो राज्यकर विभाग, झासी 8770832113 व अजय पस्तोर, (वैयक्तिक सहायक) उपायुक्त, उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, झॉसी-8765211151, दीपककुमार वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर, सम्बद्ध निर्वाचन कार्या०, झांसी 8887505428, अमरदीप, सफाईकर्मी सम्बद्ध निर्वाचन कार्या०, झांसी-9451930976 को नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, झॉसी अविनाश कुमार द्वारा सम्बंधित लाईजन आफिसर, स्टेनोग्राफर एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, कि प्रेक्षक महोदय के साथ सम्बद्ध रहकर प्रेक्षकगणों के द्वारा सौपें गये दायित्वों का स-समय अनुपालन सुनिश्चित करें, साथ ही प्रेक्षकगणों के आगमन से पूर्व सम्बंधित स्थल पर उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
————————
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु जनपद-झांसी में नियुक्त प्रेक्षकगणों का आगमन जनपद झांसी में
