• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लू लगने से बृद्ध किसान की मौत खेत पर मूँग की रखवाली के लिए गया था मृतक*

ByNeeraj sahu

May 30, 2024

लू लगने से बृद्ध किसान की मौत खेत पर मूँग की रखवाली के लिए गया था मृतक

पूँछ झाँसी अत्यधिक गर्मी व लू लगने के कारण एक किसान की मौत हो गई आनन फानन में परिजनों द्वारा किसान को उवचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सको ने किसान को मृत घोषित कर दिया ज्ञात जानकारी के मुताबिक थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ज्ञारई निबासी शीतल प्रसाद 75 पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद जो कि गांव में ही एक खेत मे मूंग की फसल बोया था जिसमे आज मृतक पानी देने के लिए गया हुआ था ज्ञात जानकारी के मुताविक मृतक काफी देर तक खेत मे पानी लगाने के लिए रहा करीब 2 बजे जब मृतक किसान का पोता खेत पर पहुंचा तो उसके दादा बेहोश अवस्था मे खेत मे पड़े हुए थे जिन्हें परिजन खेत से उठाकर उपचार के किये नजदीकी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in