• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

युवाओं का भविष्य खतरे में है। इसका समाधान केवल एक ही है..बुंदेलखंड,कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह

ByNeeraj sahu

May 30, 2024

आशा है आप सभी स्वस्थ और कुशलपूर्वक होंगे। आज मैं आपसे एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने और आपके सक्रिय सहयोग की अपील करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। हमारे प्रिय बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास और हमारे युवाओं का भविष्य खतरे में है। इसका समाधान केवल एक ही है – पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण।
बुंदेलखंड का विकास बिना पृथक राज्य के संभव नहीं है। आज की स्थिति में हमारे क्षेत्र के विकास की दिशा और गति का निर्णय दिल्ली, लखनऊ, और भोपाल में बैठे राजनेता करते हैं, जिनका ध्यान हमारे स्थानीय मुद्दों पर नहीं होता। इसी कारण से हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं और बाहरी लोग हमारे संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं।
विगत माह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में हुई नियुक्तियों में भी यही देखने को मिला। सेटिंग के आधार पर बाहरी लोगों को नौकरियां दी गईं और हमारे योग्य युवाओं के साथ धोखा हुआ। इसी प्रकार, जब भी पुलिस या अन्य सरकारी नौकरियों की भर्तियां निकलीं, तो लिस्ट कहीं और से तैयार हो कर आ गई।
हमारे क्षेत्र की अव्यवस्थाओं और लूट की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। झांसी जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर हवाई अड्डा नहीं है, जबकि गांव-गांव में इसके नाम पर विकास के नाम पर धन का दुरुपयोग हो रहा है। जो भी बुंदेलखंड में शासन करता है, उसके संरक्षण में खनिज की लूट होती है। हमारे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, और रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी हमारे क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा है। इस स्थिति को सुधारने का एकमात्र उपाय पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण है। केवल तभी हमारे युवाओं को चपरासी से डिप्टी कलेक्टर तक की नौकरियों में न्याय मिलेगा और हमारा क्षेत्र सही मायने में विकास की दिशा में अग्रसर होगा।
इसलिए, मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपना सहयोग दें। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आपके सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही, हमें उन लोगों को पहचानना और उनका विरोध करना होगा जो इस आंदोलन के दुश्मन हैं और हमारे क्षेत्र के विकास में बाधा डाल रहे हैं।
हमारा उद्देश्य स्पष्ट है – एक ऐसा बुंदेलखंड जहां हर युवा को उसके योग्य नौकरी मिले, जहां खनिज संसाधनों की लूट न हो, और जहां विकास की रोशनी हर गांव और हर घर तक पहुंचे।
आपका सहयोग और समर्थन ही इस आंदोलन की ताकत है। आइए, मिलकर बुंदेलखंड के उज्जवल भविष्य के लिए कदम बढ़ाएं।

Jhansidarshan.in