उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर जीवित व्यक्ति को किया मृत घोषित
झांसी पूंछ।। मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कस्बा पूँछ का है जहां बूथ संख्या 34 मतदान केन्द्र सुभाष इंटर कॉलेज पूँछ में रामलखन पुत्र शीतल प्रसाद जो कि अपने मत का प्रयोग करने के लिए गए तो पोलिग अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आपको वोटर लिस्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज से डिलीटेड कर दिया गया है। आखिर यह किस की गलती है कि व्यक्ति जीवित है लेकिन बोटर सूची में मृत घोषित कर दिया अब देखना यह है कि क्या प्रशासन द्वारा मृत घोषित किए गए व्यक्ति का कराया जायेगा मतदान जबकि उक्त रामलखन जी अभी स्वास्थ्य एवं जीवित हैं क्या वह कर पाएंगे अपने मत का प्रयोग।