*युवती से छेड़खानी करने पर कोतवाली पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज*
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम केदारताई निवासनी युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि मेरे ही गांव का रहने वाला युवक कल्लू पुत्र रामचरन मुझे फोन करके परेशान करता है और कहता है कि अगर तुम मुझसे फोन पर बात नहीं करोगी तो हम अपनी जान दे देंगे इतना ही नहीं हद तो तब हुई जब उक्त युवक दिनांक 12 मई 2024 को मेरे साथ जबरजस्ती छेड़छाड़ करने लगा में चिल्लाई तब मेरी चीख पुकार सुनकर मेरे चाचा आ गए और उक्त व्यक्ति को ललकारा तब उक्त व्यक्ति मुझे व मेरे चाचा को धमकी देते हुए भाग गया। घटना के संबंध में सारी बात अपने माता पिता को बताई उसके बाद अपने परिजनों को लेकर कोतवाली गरौठा आई और उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा कल्लू पुत्र रामचरन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 354 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।