*(1)*
*रेल सुरक्षा बल जवान द्वारा गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच गिरे एक वृद्ध व्यक्ति की जीवन रक्षा*
आज दिनांक 16.05.24 को वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल की ओर से ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक शब्बीर खान, सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज सिंह व यात्री सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल राजेश शर्मा द्वारा वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास करा रहे थे तभी प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय 6:47 बजे गाड़ी नंबर 11058 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस का आगमन हुआ | उक्त गाड़ी की जांच के दौरान समय 07:02 बजे गाड़ी जैसे ही गंतव्य की ओर रवाना हुई, गाड़ी के कोच M2 से एक वृद्ध व्यक्ति चढ़ने की कोशिश में गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच गिर गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल राजेश शर्मा ने उक्त कोच में जाकर एसीपी किया तथा सहायक उप निरीक्षक शब्बीर खान, सहायक उप निरीक्षक गिरिराज सिंह द्वारा उक्त वृद्ध व्यक्ति बालू को गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच से सुरक्षित निकाला गया | घटना से ग्रसित नाम बालू पुत्र बंसी उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम मैचबाड़ा कंचनपुरा, ललितपुर द्वारा बताया गया कि उन्हें ललितपुर जाना था, तथा उनके साथी उनका यात्रा टिकट लेकर आगे के डिब्बे में बैठ गए हैं l उक्त व्यक्ति ने अपने प्राणों की रक्षा करने हेतु RPF के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए बहुत धन्यवाद कहा, उक्त वृद्ध व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई भी गंभीर चोट नहीं आई वृद्ध व्यक्ति ने अपने आप को स्वस्थ बताया तथा कहा कि वह अगली ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगा उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज, साथ संलग्न है।
*(2)*
*
आज दिनांक 16 मई 2024 को झांसी रेल मंडल के ललितपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।
जांच अभियान में ललितपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली 06 से अधिक यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।
इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 426 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 3 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
उक्त जांच अभियान विशेष रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक देवी सिंह मीना, अंशुल त्रिपाठी, मुदस्सर खान, अरुण राय, शैलेश यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी |
झांसी रेल मंडल नियमित रूप से इस प्रकार के टिकट जांच अभियान चलाता रहता है एवं यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, अनाधिकृत खादय सामग्री विक्रेता से खाद्य पदार्थ ना खरीदें एवं असुविधा से बचें।
—