*साढे़ बारा भईया बुदेला सरकार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की संगीतमय कथा में ग्राम सेसा ,खकल ,बडैरा, एवं समस्त क्षेत्र वासियों ने श्रीमद्भागवत का श्रवण किया।*
साढे़ बारा भईया बुदेला सरकार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की संगीतमय कथा में ग्राम सेसा ,खकल ,बडैरा, एवं समस्त क्षेत्र वासियों ने श्रीमद्भागवत का श्रवण किया।
पूंछ , 15 मई 2024: पंडित धर्मेंद्र शास्त्री कथा वाचक ने कहा कि धनवान वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे, वही आज के समय में धनवान है। लोगों को आत्मनिर्भर होना चाहिए, नौकरी देने वाला बनो ना की नौकरानी। साथ ही महाराज जी ने कहा था कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म, अपने भगवान को नहीं मानती। लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले गीता, भागवत, रामायण पढ़ो, ऐसा करने से तुम ही नहीं संस्कार वाली पीढ़ी भी संस्कारित हो जाओगे ,ताकि समाज में चल रही कुरितियों का अंत किया जा सके, और आदि भजनों पर मंत्रमुग्ध हो प्रभु भक्ति का आनंद प्राप्त हो सके। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि रिश्तों को खत्म करने का महत्व हमारी हिंदू संस्कृति में है, जो कि दुनिया की किसी अन्य संस्कृति में नहीं है। इसी तरह हमारे यहां रिश्तों का सम्मान होता है। मित्रता की जो गरिमा है वह अन्य किसी भाषा में नहीं है आयोजक रजनी देवी पत्नी रामेश्वर साहू ग्राम सेसा ,एवं समस्त क्षेत्र वासियों आदि लोग उपस्थित रहें॥