• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन भागवत से होता है मानव को कर्तव्य बोध*

ByNeeraj sahu

May 16, 2024

श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन भागवत से होता है मानव को कर्तव्य बोध

पूंछ मबूसा परिणय स्थली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा व्यास पंडित श्री सन्तोष कुमार शास्त्री लहार भिंड ने कहा कि मनुष्यों का क्या कर्तव्य हैं इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है विडंबना ये है कि म्रत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं निष्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं कथा व्यास ने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है जबकि शरीर नश्रर है उन्होंने कहा कि भागवत बताता है कि कर्म ऐसा करो जो निष्काम हो वही सच्ची भक्ति है परिक्षत कोमल सिंह राजपूत श्री मती बैनीवाई एवं समस्त ग्राम बासी सभी क्षेत्रवासी आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in