हजयात्रियों को किया रवाना,मुल्क की अमन तरक्की की दुआ के लिए कहा
मुल्क की अमन तरक्की की दुआ के लिए कहा
झांसी। हज एक अहम इस्लामिक अरकान है। इस तीर्थयात्रा का हर मुसलमान का सपना होता है। पवित्र शहर मक्का में प्रतिवर्ष होने वाला विश्व का सबसे बड़ा जमावड़ा है। हिन्दुस्तान से भी बहुत बड़ी तादाद में लोग हजयात्रा पर जाते हैं। झांसी से भी सौ से अधिक लोग हज के लिए जा रहे हैं। शिक्षक नेता अब्दुल नोमान ने आज झांसी से जाने वाले हाजियों की गुलपोशी कर उन्हें रवाना किया। साथ ही मुल्क की अमन तरक्की के लिए दुआ की दरख्वास्त की। उन्होंने बताया कि लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों से हाजियों की फ्लाइट है। लगभग चालीस दिनों में इस अहम फरीज़ा को अदा कर हाजियों की वापसी शुरू हो जाएगी। इस्लाम के पांच मखसूस अरकान में हज एक है। इस दौरान अब्दुल निहाल, निशात बानो सहित हज पर जाने वालों का इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर फरहान, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद सालिम, मकसूद सिद्दीकी, कसीम अहमद, वहीद उल्लाह खान, रिज़वान खान, मुकेश चन्द्र, इरफान खान, मोहम्मद शाहिद, शान सिद्दीकी, आरिफ़ सलीम, कैफ़ी आज़मी, अज़हर खान, अब्दुल कय्यूम, अब्दुल मुकीम, मोहम्मद मुसैब, शकील अहमद, अर्शिया एडवोकेट, काशफा सिद्दीकी, सायमा नोमान, नूरेज सिद्दीकी, सुम्बुल फराह, इफरा सिद्दीकी, सायका सिद्दीकी, कशफ सिद्दीकी, साहिना सिद्दीकी, मोहम्मद इलियास, एहसानुल हक, मोहसिन सकलैनी, मुजफ्फर अली, शफीक खान, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद शिफान, मुश्ताक कुरैशी, धर्मेन्द्र अग्रवाल, शाहिद अहमद, परवेज अहमद, मोहम्मद आसिफ, खालिद सिद्दीकी, मुजाहिद खान, जावेद सत्तार, कारी मसीह उद्दीन, मौलाना खुर्शीद अहमद, हाफिज रफी, हाफिज बशारत, हाफिज शरीफ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हजयात्रियों को रवाना किया।
हजयात्रियों को किया रवाना,मुल्क की अमन तरक्की की दुआ के लिए कहा
