कल 15 मई को झांसी में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ मोहन यादव के रोड शो की तैयारियों के निमित्त आज सामाजिक संगठनों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक माननीय प्रकाश पाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई | इसकी उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व्यापारियों के मध्य गए और उनके प्रतिष्ठानों पर पीले चावल देकर कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया!
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार , लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता लोकसभा संयोजक जगदीश चौहान एमएलसी रामतीर्थ सिंगल , संतोष सोनी, राज बुकसेलर , जगदीश साहू ,मोहन यादव , तिलक यादव, अमित साहू, दिगंत चतुर्वेदी ,उज्जवल देवघर ,अभिषेक जैन वं विभिन्न समाजिक संगठनों से प्रमुख जन एवं मोर्चा के अध्यक्ष गण एवं सम्मानित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे!