अज्ञात कारणों के चलते पशुबाड़े में लगी आग
आग की चपेट में आकर 15 बकरियों की हुई जलकर मौत।
बकरी मालिक मुमताज ने गांव के ही लोगो पर लगाया पेट्रोल डालकर आग लगाने का गम्भीर आरोप।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग।
पशुबाड़े में बंधी बकरियो की जलकर हुई मौत।
घटना की सूचना पर गाँव पहुंची स्थानीय पुलिस।
केलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी का मामला।
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी