• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गल्ला ब्यापारी से अठ्ठाइस लाख की लूट बैंक से कैस लेकर गोदाम जा रहा था मुनीम रास्ते मे लूट का हुआ शिकार*

ByNeeraj sahu

May 14, 2024

गल्ला ब्यापारी से अठ्ठाइस लाख की लूट बैंक से कैस लेकर गोदाम जा रहा था मुनीम रास्ते मे लूट का हुआ शिकार

 

एरच झाँसी कस्बा एरच में आज शाम उस समय हलचल मच गई जब एक गल्ला ब्यापारी के मुनीम से अज्ञात अपाचे सवार दो बदमाशों ने अठ्ठाइस लाख रुपयों से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए देखते ही देखते लोग एकत्रित होने लगे साथ ही पीड़ित की सूचना पर थाना एरच पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित को साथ लेकर घटना की पूरी जानकारी हासिल कर सिसिटीबी फुटेज खंगालने में लग गई बताते चले कि कस्बा पूँछ निवासी जमील खान जो कि कस्बा एरच में हाजी ट्रेडर्स के नाम से गल्ला खरीद आडत की दुकान किये हुए है जो कि आज ब्यापारी का मुनीम कैलाश नारायण जो कि कस्बा एरच स्थित एस बी आई बैंक से तीस लाख रुपये निकाले और वही पर एक किसान को दी लाख रुपये दिए साथ ही अठ्ठाइस लाख रुपये बैग में लेकर बाइक पर सवार होकर कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित गोदाम पर जाने के लिए निकला तभी पीछे से एक सफेद रंग अपाचे बिना नम्बर प्लेट आई और ब्लेड से बैग काटने का प्रयास किया तभी कैलाश नारायण बाइक से असंतुलित होकर रोड पर गिर पड़ा तभी बाइक सवार दोनों बदमाशो में से एक ने नीचे उतरकर ब्लेड से रुपयों से भरे बैग की बद्दी को काट कर बैग छीनकर भाग गए तभी पीड़ित के द्वारा थाना एरच में पुलिस को सूचना दी लेकिन पीड़ित ने पुलिस की सतर्कता पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर सूचना के साथ ही पुलिस सतर्क हो जाती तो शायद आरोपी पकड़े जा सकते थे। सूचना लिखे जाने तक घटना स्थल पर भीड़ बनी हुई थी।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in