• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ,कारखाना उ0म0रे0 झांसी का शैक्षिक भम्रण

ByNeeraj sahu

May 14, 2024

झाँसी, मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं प्राइवेट आई०टी० आई० झांसी के छात्र /छात्राओं को रेलवे वेगन मरम्मत कारखाना उ0म0रे0 झांसी का शैक्षिक भम्रण 13/05/2024 को कराया गया। छात्र /छात्राओं ने रेलवे वेगन मरम्मत कारखाना उ0म0रे0 झांसी सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की और विभिन्न प्रक्रिया को सीखा एवं साथ-साथ छात्र/छात्राओं की भविष्य में अपना कैरियर बनाने के लिये प्रेरित किया। मार्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, झांसी के फाउंडर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउंडर चेयरपर्सन शांति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ . रोहिन विश्वनाथन, अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला और रत्ना शुक्ला के प्रोत्साहन से समय -समय पर ऐसे ज्ञानवर्धक शैक्षणिक दौरों का आयोजन कराया जाता है। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर इं० एस० के० जायसबाल , बृजेश कंसौरिया , संजय सिंह, अर्जुन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। अंत में इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर इं० एस० के० जायसबाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

Jhansidarshan.in