झाँसी मंडल द्वारा हरित ऊर्जा के उपयोग से राजस्व बचत
मंडल में डीजल के उपयोग हो रही निरंतर कमी
मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा – निर्देशन में निरंतर हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कार्बन के उत्सर्जन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही है ।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम माह अप्रैल में हाई स्पीड डीजल की खपत में कमी से रु. 80.79 लाख के रेल राजस्व की बचत की गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम माह अप्रैल में 499 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 676 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ था | इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) के अप्रैल माह की तुलना में ,वर्तमान वित्तीय वर्ष(2024-25) के अप्रैल माह में हाई स्पीड डीजल खपत में 26.20%.प्रतिशत की कमी हुई है |
ज्ञात हो कि मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से मार्च तक डीजल की कम खपत से रु.10.96 करोड़ के राजस्व की बचत की गयी । पिछले वित्तीय वर्ष की भांति इस वर्ष भी झाँसी मंडल द्वारा कम से कम हाई स्पीड डीजल को उपयोग करने का लक्ष्य रखा है |
यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमीं के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है I
प्रेस विज्ञप्ति-2
रेल प्रशासन द्वारा जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि, ट्रेन संख्या 12687/12688 मदुरै -चंडीगढ़ – मदुरै द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए प्राथमिक रखरखाव मदुरै /दक्षिणी रेलवे से उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन को स्थानांतरित करने के कारण, इस ट्रेन का स्वामित्व दक्षिण रेलवे से उत्तर रेलवे को बदल दिया गया है।
स्वामित्व परिवर्तन के कारण, उपरोक्त ट्रेन के नंबर में भी बदलाव निम्नानुसार किया जाएगा:-
1. ट्रेन संख्या 12688 चंडीगढ़ – मदुरै द्वि-साप्ताहिक (सोमवार और शुक्रवार) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अब नया नंबर 20494 होगा , जो कि दिनांक -16.09.2024 से प्रभावी होगा।
2. ट्रेन संख्या 12687 मदुरै -चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक (बुधवार और रविवार) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अब नया नंबर 20493 होगा , जो कि दिनांक -18.09.2024 से प्रभावी होगा।