जनसम्पर्क में बढ़ रही तेजी पूर्व गरौठा विधायक द्वारा इंडिया गठबंधन के पक्ष में मांगे बोट
पूँछ झाँसी मतदान की तारीख नजदीक आती देख जनसम्पर्क भी तेज देखने को मिल रहा है इंडिया गठबंधन के समाज वादी प्रत्यासी नारायण दास के पक्ष में समाज वादी पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगो से चर्चा की साथ ही समाज वादी पार्टी के लिए बोट मांगे वही स्थानीय समाज वादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में जनसम्पर्क को तेज करते हुए गरौठा विधानसभा के पूछ क्षेत्र के ग्राम महाराज गंज ढेरी ढेरा में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में लगा हुआ सरकारी हेण्डपम्प करीब छह माह से खराब पड़ा हुआ है इसके लिए कोई सुनने के लिए तैयार नही है इसके साथ ही कार्यकर्ताओ के द्वारा आज
सराय, सलेमापुर, फतेहपुर, कयला, पनारी आदि केई गांव में भृमण के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए अमूल्य मत का दान मांगा।